Rajasthan// हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म बंद पर किरोड़ी लाल मीणा, बोले – कांग्रेस का एक प्रोपेगेंडा था

हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन ने अपनी फर्म बंद करने का ऐलान कर दिया है. हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है क्योंकि हिंडनबर्ग के बंद होने से देश विरोधी लोगों का अभियान समाप्त होगा.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘बहुत अच्छा है कि ऐसे लोग जो देश विरोधी बातें करते हैं, देश को कमजोर करना चाहते हैं, उसके बंद होने से इस तरह के अभियान समाप्त हो पाएंगे.’
बीजेपी मंत्री ने कहा, ‘यह कांग्रेस का एक प्रोपेगेंडा था, जिसकी वजह से देश और उद्योगपतियों को बदनाम किया जाता था. कांग्रेस ने हिंडनबर्ग के माध्यम से हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए देशभर में शोर मचाया. पीएम मोदी देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं. हिंडनबर्ग का यही उद्देश्य था कि इस अभियान को कैसे रोका जाए. अच्छी बात है कि हिंडनबर्ग बंद हो गया है.’
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/