Rajasthan// राजस्थान में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत बारिश का पानी होगा स्टोर

राजस्थान में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत वर्षा जल संचयन का कार्य बुधवार को शुरू हुआ. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सबसे अधिक पानी वाला राज्य होगा.
बता दे की बुधवार को जयपुर के दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सबसे अधिक पानी वाला राज्य होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश को जल आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि आमजन भी जल की एक-एक बूंद के महत्व को समझते हुए जल संचय में जुड़े, इस उद्देश्य से शुरू किया गया कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान अब एक जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/