Rajasthan// SP-कलेक्टर बनते हैं गुढ़ा बोले-कॉकरोच से डरने वाले SDM ने किसान सभा की परमिशन नहीं दी थी; सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया। कहा- जो लोग बाथरूम में कॉकरोच से डरते हैं वे थानेदार, एसडीएम, डिप्टी, कलेक्टर और एसपी बन जाते हैं। जो सांप-गोहरों के बिलों में हाथ डालते हैं वे 10वीं में ही फेल हो जाते हैं।
राजेंद्र गुढ़ा ने यह बयान झुंझुनूं जिले के गोठड़ा गांव (नवलगढ़) में रविवार को दिया। वे यहां किसान सभा में बोल रहे थे। यह सभा श्रीसीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ थी। गुढ़ा स्थानीय लोगों को रोजगार देने समेत कई मुद्दों को लेकर सभा में शामिल हुए थे। गोठड़ा गांव में श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास 5 जनवरी को सभा करने के लिए अनुमति मांगी गई थी। इसे एसडीएम जय सिंह ने निरस्त कर दिया था। एसडीएम ने कहा था कि 300 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के धरने, विरोध प्रदर्शन या नारेबाजी पर स्थायी निषेधाज्ञा लागू है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/