Rajasthan// बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने दिया बयान , बोले – ‘अधिकारियों सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे।’

आरक्षण की मांग को लेकर हजारों आदिवासी रविवार को अनुसूचित आरक्षण मोर्चा के बैनर तले बांसवाड़ा में एकत्र हुए। कॉलेज मैदान में हुई सभा को संबोधित करते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि सत्ता में जिन लोगों ने वर्ष 2013 की अधिसूचना जारी कराई, उन्होंने गुमराह किया और वर्ष 2016 में फिर से अधिसूचना जारी करा कर हमको ठगा।
उन्होंने बिना नाम लिए बड़े नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप आरक्षण की बात करते हो, पहले तो आपने अधिसूचना के नाम पर ठगा, सत्ता गई तो आप सत्ता के साथ दूसरी सत्ता में चले गए, कोई बात नहीं। आप सत्ता में रहकर रैली निकाल रहे हो, आप सत्ता में हो सीधा आरक्षण दिलवाओ।
भारत आदिवासी पार्टी के सांसद और विधायक तय करेंगे कि आरक्षण कब और कैसे लेना है। कॉलेज मैदान से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। अंत में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
रोत ने कहा कि ‘अधिकारियों सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे।’ जब भी आदिवासी समाज कोई आंदोलन करता है तो कानून के नाम पर डराया जाता है। कहते हो मुकद्दमा दर्ज कर लेंगे। सुधर जाओ नहीं तो कानून के हिसाब से ही सुधार देंगे। ‘पैसा एक्ट’ लागू होकर रहेगा। इस लागू कराना हमारी प्राथमिकता है।