Rajasthan// ख़ुफ़िया विभाग की तैयारी? कल पकिस्तान से अजमेर आएंगे ज़ायरीन, दरगाह के आस-पास सुरक्षा बढ़ी; कैसी है

अंजुमन सैयदजादगान के उर्स कन्वीनर सैयद हसन हाशमी ने बताया कि यह पहली बार है जब पाकिस्तानी जायरीन उर्स के छठी दिन शामिल होंगे.
अजमेर में 813वें ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर पहुंचने वाला है. भारत-पाकिस्तान तीर्थ यात्रा समझौता 1974 के तहत हर साल उर्स के दौरान पाकिस्तानी जायरीन दरगाह में चादर चढ़ाने और जियारत करने आते हैं. इस बार 6 और 7 जनवरी 2025 को रात में करीब 107 पाकिस्तानी जायरीन विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेंगे. वे 10 जनवरी तक अजमेर में रुकेंगे और उर्स में भाग लेंगे.प्रशासन ने जायरीन की ठहरने और अन्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है.
उन्हें केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी मंडी में ठहराया जाएगा. यहां गर्म पानी, सोने के लिए कमरे और नमाज के लिए ओपन हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/