Rajasthan// सरकार प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं से मिलकर इन स्कूलों को बंद करना चाहती है बोले जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी शिक्षण संस्थाओं से मिलकर इन स्कूलों को बंद करना चाहती है, ताकि गरीब बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित किया जा सके।
उन्होंने कहा है कि सरकार का यह फैसला जनविरोधी है। यह प्रदेश के भविष्य को बर्बाद करने की एक सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि यह गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित करने का एक हथकंड़ा है। जूली ने कहा है कि भाजपा सरकार की यह कोशिश प्रदेश के भविष्य को पीछे की ओर धकेलने और निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने के लिए है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं के बच्चे महंगे स्कूलों और विदेशों में पढ़ते हैं। लेकिन वे गरीबों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के खिलाफ हैं।
टीकाराम जूली ने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के खिलाफ कोई भी जनविरोधी फैसला किया तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी और भाजपा सरकार को इसका जवाब देगी।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/