Rajasthan// अटक रहा बांधों की मरम्मत का काम ढाई साल से चंबल के तीनों बांधों की मरम्मत के लिए भेजी डीपीआर 3 महीने से मंजूर नहीं

चंबल नदी पर हाड़ौती में बने कोटा बैराज, जवाहर सागर व राणा प्रताप सागर बांध की मरम्मत का काम ढाई साल बाद भी शुरू नहीं हो सका। वजह- बजट कम होना।
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा ने बूथों की तैयारी 85 प्रतिशत से ज्यादा पूरी कर ली है। इसी ढांचा परिवर्तन के साथ जल्द ही प्रदेशभर में आधे से अधिक जिलाध्यक्षों का निर्वाचन होगा। जिस तरह से वर्किंग की जा रही है, उसमें मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का ही चुनाव के जरिए चुना जाना तय माना जा रहा है। अभी वे इस प्रक्रिया में बूथ से जिलाध्यक्ष तक अपनी नई टीम तैयार कर रहे हैं।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
