Rajasthan// प्रभारी राधामोहन किया गहलोत के बयान पर किया पलटवार , गहलोत जी के जमाने में एरिया बंटता हमारी पार्टी में नहीं

जिले खत्म करने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के दिए बयान पर पलटवार किया बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने , अग्रवाल ने कहा- जिसकी जैसी सोच होगी, वह वैसा ही कहेगा। अशोक गहलोत ने हमेशा पायलट के परिपेक्ष में निर्णय लिया है। जो पायलट के हित में है उसे खत्म कर दो और जो पायलट के अहितकर है, उसे लागू कर दो।
बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि प्रेमचंद बैरवा केवल दूदू के विधायक नहीं है। वे पूरे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री हैं, पूरा राजस्थान उनका है।
गहलोत जी के जमाने में एरिया बंटता था। एरिया के गैंगस्टर हुआ करते थे। यह दौसा तुम्हारा है, यह भरतपुर तुम्हारा है। हमारी पार्टी में किसी का कुछ नहीं होता हैं। सब भारतीय जनता पार्टी का होता है। आप चुने जाते हैं किसी एक क्षेत्र से लेकिन चुनने के बाद आप पूरे राजस्थान की सेवा करते हैं।
राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि हम केवल अधिकारियों के नियंत्रण में होकर सरकार नहीं चलाते है। यह कल्चर कांग्रेस की रही है। हमारे यहां जनता का शासन है। उन्होंने कहा- घोड़ा वहीं चलाएगा, जिसके हाथ में चाबुक रहेगी। घोड़े की हिम्मत है कि वह अपने मन से इधर-उधर चला जाए।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/