Rajasthan// महवा जिला नहीं बनेगा , तब तक मैं साफा नहीं पहनूंगा, बोले विधायक राजेंद्र मीणा

राजस्थान में जिलों की राजनीति फिर से तेज हो रही है, भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिले और तीन संभाग को समाप्त कर दिया था. जिसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच अब दौसा के महवा तहसील को जिला बनाने की मांग शुरू हो गई है.महवा के विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा – जब तक महवा को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक मैं साफा नहीं पहनूंगा.
बुधवार को साल 2025 के पहले दिन महवा की नवीन अनाज मंडी में आयोजित व्यापार मंडल के कार्यक्रम में की विधायक राजेंद्र मीणा ने महवा को जिला बनाने की मांग उठाई. विधायक ने कहा कि पिछले लंबे अरसे से महवा को जिला बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन कांग्रेस सरकार में यह तोहफा मिल पाया था. अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. मैं महवा तहसील को जिला बनाने की मांग करता हूं.
बता दे राजेंद्र मीणा राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे हैं. इस समय भजनलाल सरकार में महवा से विधायक हैं. ऐसे में सरकार में शामिल एक विधायक ने राजस्थान में एक नए जिले की मांग उठा कर दौसा की राजनीति को गर्म कर दिया है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/