Rajasthan// नए वर्ष पर आया गहलोत का बयान नववर्ष की बधाई या फिर बजन सरकार को ताने

आज नए साल के पहले दिन प्रदेश के सभी बड़े नेताओ और मंत्रीओ के शुभ संदेश आ रहे है चाहे वो भजनलाल सरकार यानि भारतीय जानता पार्टी हो या कांग्रेस सभी पार्टयों के नेता अपने अपने तरीको से प्रदेश की जनता को बधाई सन्देश दे रहे है
इसी बिच आज अशोक गहलोत ने भी मीडिया से बात करते हुए पहले तो डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन को याद करते हुए अफ़सोस जताया और बधाई सन्देश के साथ नए साल के पहले दिन भी भजनलाल सरकार को ताने देते हुए बीजेपी के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये आईये देखते है
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/