Rajasthan// CM ने किये गिरिराज महाराज के दर्शन,नए साल की पहली सुबह राजस्थान के मंदिरों में उमड़ी भीड़

2025 की पहली सुबह प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. सीएम ने भी बुधवार को सुबह मेहंदीपुर बालाजी धाम और पूंछरी का लौठा में भगवान के दर्शन किए.
नए साल की पहली सुबह राजस्थान के लोगों के लिए भले ही कोहरे की चादर में लिपटी रही हो, लेकिन कड़ाके की ठंड में भी लोग इस मौके पर भगवान के दर्शन के लिए मंदिरों का रुख करना नहीं भूले. बुधवार को साल 2025 की पहली सुबह प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नववर्ष की पहली सुबह सबसे पहले दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम और पूंछरी का लोटा (डीग जिला) स्थित श्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. नए साल की पहली सुबह सीएम सबसे पहले दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/