Rajasthan// राजस्थान में होगी बड़ी सियासी उठापटक इस साल, 291 नगर निकाय और 11000 सरपंचों के लिए होगा चुनावी घमासान!

वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी हैं. भजनलाल सरकार ने पंचायतों को पुनर्गठन की तैयारी भी शुरू कर दी है
साल 2025 राजस्थान में सियासी लिहाज से भी बेहद खास रहने वाला है. बीते साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ताधारी दल बीजेपी को झटका दिया. वहीं, उपचुनाव में जनता ने भजनलाल सरकार के काम पर मुहर लगा दी. अब राजनीतिक दलों की निगाहें पंचायत चुनाव पर हैं. वन स्टेट-वन इलेक्शन (one state-one election) के तहत प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी हैं.
भजनलाल सरकार ने पंचायतों को पुनर्गठन की तैयारी भी शुरू कर दी है. पंचायतों को 3 श्रेणी में बांटते हुए इसकी गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. पंचायतों के पुनर्गठन के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे. ऐसे में इस साल सियासी उठापटक होने की पूरी संभावना है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/