Rajasthan// खराब लैपटॉप- मोबाइल से सोना निकालने वाली फैक्ट्री सीक्रेट प्रोसेस से 10 साल में 54 किलो गोल्ड निकाला, कर्मचारी मोबाइल भी अंदर नहीं ले जा सकते

खराब मोबाइल-लैपटॉप से सोना निकालने वाली GREENSCAPE नाम की ये फैक्ट्री अलवर के मत्स्य इंडस्ट्रियल एरिया (MIA) में है। अब आप सोच रहे होंगे क्या सच में मोबाइल और लैपटॉप में सोना होता है?
इसी फैक्ट्री में पिछले 10 साल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम के कबाड़ से 54 किलो सोना निकाला जा चुका है। अब दिमाग में दूसरा सवाल आ रहा होगा कि- जब मोबाइल-लैपटॉप या स्मार्टवॉच में सोना होता है तो लोग कबाड़ में बेचने से पहले उसे निकाल क्यों नहीं लेते? ये इतना आसान नहीं है कि मोबाइल की बॉडी खोली और सोना निकाल लिया। इसका लंबा प्रोसेस होता है। यहीं प्रोसेस समझने के लिए भास्कर टीम इस प्लांट पर पहुंची। ग्राउंड रिपोर्ट में पढ़िए कैसे कबाड़ से सोना-चांदी निकाला जाता है
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356