Rajasthan//जयपुर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गिराया बदमाश को , किया गिरफ्तार ;बदमाश पर्स लूटकर बाइक दौड़ा रहा था;
जयपुर पुलिस ने एक बदमाश को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। पर्स छीनकर भागते बदमाश के बाइक दौड़ने पर पुलिस ने रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिया। बाइक स्लीप होकर गिरने पर बदमाश लंगड़ाते हुए भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया पर्स व वारदात में यूज बाइक बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
DCP (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- महेश नगर निवासी कृति जैन अपनी बहन रिदम जैन के साथ मालवीय नगर स्थित गौरव टावर शॉपिंग करने आई थी। वेस्टसाइड शोरुम के सामने से जाते समय बाइक सवार बदमाश ने कृति जैन के हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स स्नेचिंग कर भागने पर दोनों बहनों ने चिल्लाकर बदमाश को पकड़ने के लिए शोर मचाया। युवतियों के शोर मचाने की आवाज सुनकर क्रिस्टल कोर्ट के पास ड्यूटी पाइंट पर तैनात ASI अमर सिंह ने सतर्क हो गए।
ASI अमर सिंह को एक लड़का ओवर स्पीड में बाइक दौड़ते हुए आते दिखाई दिया। ASI अमर सिंह ने रुकवाने के लिए तुरंत बैरिकेड लगा दिया। बैरिकेड लगते देखकर बाइक स्लीप होकर बदमाश पत्थरों पर गिर कर चोटिल हो गया। पकड़े जाने से बचाने के लिए बाइक छोड़कर चोटिल बदमााश लंगड़ाते हुए भागने लगा। ASI अमर सिंह ने बदमाश का पीछा कर पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार बैरवा को अरेस्ट किया। जो जगतपुरा स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती का रहने वाला है। इसके कब्जे से लूटा गया पर्स और वारदात में यूज उसकी बाइक जब्त कर ली। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की संभावना जताई गई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan सरकार करेगी छोटे जिलों का विलय; रिव्यू कमेटी ने की सिफारिश; 31 दिसंबर से पहले होगा निर्णय
Rajasthan; अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, सबसे महंगे घोड़े आये मेले में; कीमत 1 करोड़ रुपए
Jaipur //के विभिन्न मंदिरों में की गई गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव