Rajasthan// राजस्थान के मंदिरों में सुबह से भीड़ ,जयपुर से लेकर जैसलमेर के रेगिस्तान तक न्यू-ईयर का जश्न:खाटूश्यामजी को कोलकाता के फूलों से सजाया

सीकर के खाटूश्यामजी, जीण माता मंदिर, चूरू के सालासर बालाजी, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर के गोविंददेव जी.
इससे पहले 31 दिसंबर की रात जमकर आतिशबाजी हुई और रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे। राजस्थान में न्यू ईयर का ग्रांड वेलकम किया गया। मंगलवार रात 12 बजते ही जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर जैसे शहरों में आतिशबाजी के साथ बॉलीवुड थीम पार्टियों में देसी-विदेशी पर्यटक झूम उठे। राजस्थान के सभी होटल्स-रिसॉर्ट न्यू ईयर को लेकर अलग-अलग एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/