Rajasthan// राजस्थान में आतिशबाजी और जश्न के साथ किया नए साल का स्वागत

राजस्थान में नए साल का स्वागत आतिशबाजी और जश्न के साथ किया गया. नए साल के जश्न में जैसलमेर, उदयपुर, जयपुर समेत पूरा प्रदेश पर्यटकों से गुलजार हो गया. वहीं, बारां में भी न्यू ईयर का उत्साह नजर आया.
शहर के युवा नववर्ष 2025 के आगाज के मौके पर डीजे पर जमकर थिरके. सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में भी बीती रात साल 2024 को अलविदा कहने और साल 2025 के आगमन को लेकर पर्यटकों सहित स्थानीय वाशिंदों का जमावड़ा रहा. रणथंभौर में आसमान आतिशबाजी की रोशनी से सतरंगी हो गया.
नववर्ष की सुबह प्रदेशभर में आस्था के केंद्रों पर भी भक्तों की भीड़ है. बाबा श्याम के दरबार में नववर्ष पर भक्तों की भारी भीड़ है. मंदिर में 14 लाइनों में खड़े श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के पहुंचे. वहीं, व्यवस्थाओं को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन भी अलर्ट है. मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन की ओर से विप दर्शन इस बार बंद कर दिए गए हैं.
श्री सांवलिया सेठ के दरबार में नए साल की शुरुआत पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे. नए साल पर करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है. सिर्फ सुबह साढ़े 8 बजे तक ही तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु मन्दिर पहुंचे हैं. भक्तों की भीड़ इतनी है कि दर्शन के लिए आधा किलोमीटर से ज्यादा की कतारें लगी हुई हैं.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356