Rajasthan//नए जिले बनाने पर सचेतक जोगेश्वर गर्ग बोले – ‘नए जिले बनाने से राजस्थान की इमेज खराब हुई

राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा- पूर्व सरकार ने बिना किसी प्रक्रिया के 19 जिले बना दिए। जिला कमेटी के अध्यक्ष विदेश में घूम रहे थे, पीछे विधानसभा में अंधाधुंध जिले बना दिए। इसे राजस्थान के इतिहास में सबसे अधिक बचकाना काम माना जाएगा, जिससे राजस्थान की इमेज खराब हुई है।
एसआई भर्ती के मामले में कहा कि मगरमच्छ को फंसाना है तो मजबूत जाल बुनना पड़ता है। कमजोर जाल में बच कर निकल जाएगा। फिर शेर बनकर सामने आएगा। जाल गुथे जा रहे है। सबूत ढूंढें जा रहे है। सबूत जिसके भी खिलाफ मिल जाएंगे। कितना भी बड़ा आदमी होगा, वह नहीं बचेगा।
दरअसल, सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। बाड़मेर संस्कृत स्कूल सहित अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा- 5-7 गांव बनाने के लिए मैंने एक लिस्ट कलेक्टर को भेजी थी। कलेक्टर ने कहा कि टाइम लगेगा।