Rajasthan// परिवार सहित रणथंभौर पहुंचे हरिभाऊ बागड़े , रणथंभौर नेशनल पार्क का किया दौरा

प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज परिवार सहित रणथंभौर पहुंचे जहां उन्होंने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। राज्यपाल के दौरे को लेकर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। एसपी और कलेक्टर ने राज्यपाल का औपचारिक रूप से स्वागत किया।
आज साल के आखिरी दिन प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने परिवार सहित रणथंभौर नेशनल पार्क का दौरा किया। भारी सुरक्षा के बीच उनका काफिला जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचा। यहां पहुंचकर राज्यपाल ने खुली जिप्सी में परिवार के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और जोन नंबर चार में बाघिन एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देखीं। इसके साथ ही उन्होंने टाइगर टी-120 गणेश को स्वच्छंद विचरण करते हुए भी निहारा।
पार्क भ्रमण के दौरान राज्यपाल जोगी महल पहुंचे, जहां कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने औपचारिक रूप से उनका स्वागत किया। रणथंभौर के मुख्य वन संरक्षक अनूप के.आर. भी मौके पर उपस्थित थे।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/