Rajasthan// आफत क्यों मोल ले रहे हैं गहलोत सरकार में बने 9 जिलों को खारिज कर सीएम भजनलाल शर्मा?

अशोक गहलोत सरकार के दौर में बने 9 जिलों और तीन संभागों को रद्द कर राजस्थान की भाजपा सरकार ने कांग्रेस को हमला करने का मौका दे दिया है. सरकार का दावा ह कि ये न तो व्यावहारिक थे और न ही जनहित में.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पिछले एक साल के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ के अलावा कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल कर सके हैं. पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभालने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा फैसला है कि उन्होंंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए जिलों में अधिक को रद्द कर दिया है. ये जिले पिछले साल विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले बनाए गए थे. इनमें 17 जिलों में से 9 और तीन संभागों को रद्द कर दिया है. सरकार का दावा है कि ये न तो व्यावहारिक थे और न ही जनहित में. जाहिर है कि तमाम सवाल उठेंगे.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/