Rajasthan//अब मुख्यमंत्री के हाथ में है ,मंत्री किरोड़ीलाल बोले-एसआई भर्ती रद्द होनी चाहिए:एसओजी और कैबिनेट सब कमेटी ने भी कर दी सिफारिश;

पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में नए 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म कर दिया गया, लेकिन एसआई भर्ती-2021 को रद्द करने पर कोई फैसला नहीं हुआ। एसआई भर्ती को रद्द करने की लगातार मांग कर रहे कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर इसे रद्द करने की बात कही है।
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- जिस एसओजी को भर्ती की जांच दी गई थी, उसने पेपर रद्द करने के लिए कह दिया। पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल और कैबिनेट सब कमेटी ने भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश कर दी है, ऐसे में यह भर्ती रद्द होनी ही चाहिए। अब यह तो मुख्यमंत्री के हाथ में है कि वह कब इसको रद्द करेंगे।
इतना कुछ होने के बाद भी भर्ती रद्द नहीं होने के सवाल पर किरोड़ी ने कहा- इसका कारण तो मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं। मुझे कारण पता होता तो मैं बता देता। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को जयपुर में मौसम विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में यह बात कही।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/