Rajasthan// राजस्थान के 9 सदस्यों की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीते 9 मैडल

इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप पुणे महाराष्ट्र में गोल्ड मैडल मोहित खटाना कृष्णा खटाना सन/डॉटर ऑफ राजू जी खटाना देवसेना जिला अध्यक्ष राजसमन्द के सुपुत्र ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया !
राजस्थान के 9 सदस्यों की टीम ने 4 गोल्ड सहित कुल 9 मैडल जिसमे 4 गोल्ड विजेता मोहित खटाना सन ऑफ राजू जी खटाना , काव्य चौहान , नितिन गुर्जर , ललित गुर्जर 3 सिल्वर मैडल विजेता सनेहेम चौहान देवराज गुर्जर 2 ब्रोंज मैडल विजेता कृष्णा खटाना डॉटर ऑफ राजू जी खटाना मोहित गुर्जर कोच ईश्वर गुर्जर थाना के बहुत शानदार प्रशिक्षण से सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और अपने देश और को प्रदेश को गौरवान्वित किया टीम स्पांसर राजू जी खटाना और टीम मैनेजर हेमंत चौहान की और से सभी मैडल अर्जित योद्धाओ को बहुत बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/