Rajasthan//जिला कलक्टर ने खुले बोरवेल बंद कराने के दिए निर्देश, अभियान चलाकर किया जाएगा जागरूक बारां जिले में खुले बोरवेल से होने वाले संभावित हादसों को रोकने के उद्देश्य से जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने सभी ब्लॉक स्तर के उपखंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने खुले बोरवेल को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है।
जिला कलक्टर ने कहा कि खुले बोरवेल जान-माल के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं, खासकर बच्चों के लिए। ऐसे में सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करते हुए खुले बोरवेल की पहचान करें और उन्हें तत्काल बंद कराएं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाए।
स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी तय
जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि इस अभियान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ब्लॉक स्तर पर प्रशासन को स्थानीय पंचायतों, राजस्व विभाग और जनसहयोग से मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
जिला कलक्टर ने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में खुले बोरवेल मिलते है तो बोरवेल मालिकों को भी इसके प्रति जिम्मेदार बनाया जाएगा, और दोषियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
जागरूकता अभियान होगा शुरू
उपखंड स्तर पर प्रशासन स्थानीय ग्रामीणों और किसानों को खुले बोरवेल को बंद रखने के महत्व के बारे में जागरूक करेगा। इसके लिए पोस्टर, होर्डिंग, और सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
जनता से सहयोग की अपील
जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं खुला बोरवेल दिखाई दे, तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें। इस कदम से न केवल हादसों को रोका जा सकेगा, बल्कि क्षेत्र को सुरक्षित भी बनाया जा सकेगा।
जल्द होगी रिपोर्ट प्रस्तुत
रिपोर्टर राजेश कुमार।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/