Rajasthan// बीजेपी सरकार द्वारा जिले को निरस्त फैसले पर बीजेपी पदाधिकारी, मदन राठौड़ को भेजा इस्तीफा

बीजेपी सरकार ने प्रदेश में बने नए जिलों दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को रद्द कर दिया.अनूपगढ जिले को निरस्त करने के बाद लोगों में आक्रोश है. जिला निरस्त होने के बाद अनूपगढ़ भाजपा के नगरमंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिए. जिला निरस्त करने पर सभी संगठनों की आज बैठक होगी. बैठक के बाद आगे की रणनीति तय होगी.
अनूपगढ़ के बीजेपी के नगरमंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा नगरमंडल उपाध्यक्ष, राजेश शास्त्री और कोषाध्यक्ष अनीश जिंदल, भाजपा के महामंत्री विनय चराया, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन तिवाड़ी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को इस्तीफे भेजे हैं. अनूपगढ़ जिले के साथ अन्याय होने का हवाला देते हुए इस्तीफे को स्वीकार करने की मांग है.
बता दे की राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में बने नए 17 जिलों में से 9 जिलों और 3 संभाग को रद्द कर दिया है. 8 जिलों को रहने दिया है. प्रदेश में बने नए जिलों में बालोतरा, कोटपूतली बहरोड़, खैरतल तिजारा, सलूम्बर सहित 8 जिले यथावत रहेंगे. दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को रद्द कर दिया गया है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/