Rajasthan// नागौर सांसद पर रेवंतराम डांगा का तीखा हमला बोले – ‘RLP का कोई जनाधार नहीं,

सीएम भजनलाल शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर अब हनुमान बेनीवाल का खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने तीखा पटलवार किया है.
बता दे राजनीति में हनुमान बेनीवाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बेनीवाल की गिनती उग्र राजनीति और तीखे बयान देने वाले नेताओं में होती है. अपने बयानों के कारण नागौर सांसद खबरों में बने ही रहते हैं. अभी हाल में जयपुर में भीषण हादसे को लेकर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तीखी आलोचना की थी. जिसके बाद से भाजपा नेताओं को निशाने पर बने हैं.
रेवंतराम डांगा ने आगे कहा कि उन्होंने (हनुमान बेनीवाल) अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वो निंदनीय है. अब खींवसर के उपचुनाव का परिणाम सबके सामने है और 2023 में जब विधानसभा चुनाव था. उसका परिणाम भी सबके सामने है. विधायक रेवंतराम डांगा ने RLP हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लिया है.
विधायक डांगा ने आगे कहा कि इनके(हनुमान बेनीवाल) और आरएलपी के पास राजस्थान में कोई जनाधार नहीं है. ये पहले 2019 में भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से सांसद बने और 2024 में कांग्रेस पार्टी के सहयोग से सांसद बने हैं. इनके खुद के और इनकी पार्टी के पास कोई जनाधार नहीं है. बौखलाहट के कारण मन चाहे किसी भी नेता और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, ये गलत है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356