Rajasthan// दौसा के हाइवे पर अवैध कट का फैला जंजाल इतना बड़ा हो गया हादसा, फिर भी नहीं खुली NHAI की नींद

भांकरोटा हादसे ने पूरे देश को आज भी सुबह या शाम यह खबर आती है कि भांकरोटा हादसे में एक और झुलसे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. जैसे ही भांकरोटा हादसे का नाम जेहन मे आता है, तो रूह कांप जाती है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के कारण भांकरोटा जैसा हादसा गठित हुआ, लेकिन न जाने कितनी जगह हो रही लापरवाही भांकरोटा जैसे हादसे को निमंत्रण दे रही है.
राजस्थान में भांकरोटा दुखान्तिका को एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में अवैध कट है, जहां लोग तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, वहीं बड़े हादसों को भी निमंत्रण मिल रहा है. लेकिन न जाने कब NHAI नींद से जागेगा. दौसा से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 गुजर रहा है और जिस दिन भांकरोटा वाला हादसा हुआ था, उस दिन भी एलपीजी का टैंकर अजमेर हाईवे से रिंग रोड की तरफ क्रॉस होकर आगरा की तरफ जाने के लिए इसी हाईवे पर आ रहा था. दौसा से गुजर रहा नेशनल हाईवे पूरी तरह असुरक्षित है और यहां जगह-जगह अवैध कट है. अवैध कट से दिनभर लोग हाईवे को क्रॉस करते रहते हैं, जिसके कारण हमेशा हादसों का डर बना रहता है. आए दिन हादसे भी होते हैं और लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en