Rajasthan// नाबालिग के अपहरण के वक्त बदमाशों से भिड़ गई थी उसकी दोनों दोस्त डीग में, बोलीं- हमें डर नहीं लगा

अपहरण मामले का वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस दौरान छात्रा के साथ डीग जिले में मौजूद उसकी दो दोस्त बदमाशों से भिड़ गई थी. खुद को घिरा महसूस पाकर बदमाशों ने हवाई फायर किए और लड़की का अपहरण कर उसे ले गए.
आंखों देखी बयां करते हुए छात्राओं ने बताया कि इसी सोमवार को वह 10वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देकर घर लौट रही थीं. तभी अचानक एक बोलेरो गाड़ी आती है और उसमें सवार एक बदमाश उतरकर उनकी सहेली को जबरन गाड़ी में पटकने का प्रयास करता है. छात्राओं ने बताया कि बदमाशों से सहेली को छुड़ाते समय हमें बिल्कुल भी डर नहीं लगा. अगर आसपास के लोग हमारा थोड़ा साथ देते या फिर बदमाश हथियार नहीं चलाते तो हम अपनी सहेली को जरूर उन बदमाशों से छुड़ा लेते. दूसरे दिन मंगलवार को हमारा गणित का पेपर था, जो हमारी दोस्त नहीं दे पाई. क्योंकि वह सिर्फ मेरी क्लासमेट ही नहीं, बल्कि बहन की तरह हैं. हमारी प्रार्थना ईश्वर ने सुनी और पुलिस उसे सुरक्षित घर ले आई. हम प्रशासन से इन बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en