Rajasthan; अतुल्य भारत स्वच्छता अभियान की शहर में उड़ी धज्जियां, हाईवे तक पहुंचा कचरा; केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कचरा ट्रीटमैंट प्लांट किया चालू

Rajasthan

Rajasthan//अतुल्य भारत स्वच्छता अभियान की शहर में उड़ी धज्जियां, हाईवे तक पहुंचा कचरा; केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कचरा ट्रीटमैंट प्लांट किया चालू

rajasthan
जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला

 

जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला की ओर से अतुल्य अलवर स्वच्छता ,सभ्यता, आत्मनिर्भरता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन यह अभियान शहर के कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गया है. अलवर शहर के सटे घनी आबादी क्षेत्र अम्बेडकर नगर, लक्ष्मी नगर, मुगसका, जनता कॉलोनी, हनुमान सर्किल के समीप नगर निगम के डंपिंग यार्ड बना हुआ है.
जहां शहर भर का कचरा बिखरा पड़ा हुआ है. जबकि समीप से दिल्ली से सिकंदरा की ओर जाने का हाईवे निकलता है. जोकि करीब 80 फुट का है. लेकिन कचरे के ढेर के बिखरने के कारण हाइवे मात्र 30फुट का रह गया है. जिसका ना तो स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा हैं. नाही हाईवे से सम्बंधित अधिकारी ध्यान दे रहे है. एक तरफ भाजपा सरकार के मंत्री गौवंशो को आवारा व बेसहारा शब्द कहने पर रोक लगाने के लिए लगे हुए है. वहीं दूसरी ओर अलवर में कचरे के ढेर में गौवंश घूमते हुए देखे जा सकते है.

Rajasthan
Rajasthan

किस कदर अलवर शहर के बद से बदत्तर हालात हो रहे है. कचरे के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के मच्छर पनप रहे है. लोगो का जीना दुर्बल हो रहा है. वहीं हाल ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कचरा ट्रीटमैंट प्लांट चालू किया था. उसमें भी यह कचरा नही पहुंच पा रहा है. जबकि केंद्र और राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं और भाजपा की डबल इंजन सरकार है. जो काम होने चाहिए, वो काम होते नजर नही आ रहे है.
कचरे को लेकर करोड़ो का ठेका होता है. लेकिन निगम के भ्रष्टाचार चलते कचरे का ढेर नही उठ पा रही है. नाही ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचा पा रही हे. स्थानीय निवासी रामावतार जांगिड़ ने बताया कि सड़क मार्ग तो आवागमन के लिए होता है. किसी भी कीमत पर सड़क पर कचरा नही डालना चाहिए. इससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है. जब जेसीबी कचरे को भरने को आती है. अनियंत्रित होकर आती है कहाँ तक लोग बचे.

बुजुर्ग हबीब खान ने बताया कि उनका मकान पास में ही है. निगम के कर्मचारी ग्रेप सेकंड स्टेज लागू होने के बावजूद कचरे में आग लगाते है. जिससे दमे के मरीजों को श्वास लेने में परेशानी आती है. उन्होंने बताया कि कचरे के जहरीले धुएं से काफी लोग मौत की आगोश में समा चुके है.
सड़क के दूसरी ओर के निवासी सरदार अजित सिंह ने बताया कि सामने प्लाट है. कचरे को लेकर प्रशासन को काफी बार अवगत करवा दिया. लेकिन प्रशासन के कान में जूंह तक नही रेंग रही है. कचरे में रात्रि में आग लगा देते है. काफी बार तो आग इतनी बढ़ जाती है. जिसे काफी बार अग्निशमक वाहन से बुझवाया है. अगर समस्या का समाधान नही किया गया तो धरना प्रदर्शन, रोड जाम कर देंगे.

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; खड़ी बस में तेज रफ्तार मिनी बस घुसी, 3 मौत:8 जनें घायल, बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर हुआ हादसा

Rajasthan; धनतेरस पर सीएम भजनलाल शर्मा देना चाहते हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र ओर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद ।

Jaipur; जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में आये सेकड़ो मरीज लौटे वापिस; वेतन नहीं मिलने से नाराज हुए ऑपरेटरों किया कार्य बहिष्कार

Rajasthan; किरोडीलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर किया हमला

Rajasthan; राजस्थान सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; तहसीलदारों का किया ट्रांसफर; जारी की नई पोस्टिंग लिस्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *