Rajasthan// CM से करेंगे मुलाकात , मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल की तेज हुई चर्चाओं के बीच जेपी नड्डा आज आएंगे जयपुर

मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में फेरबदल की चर्चाएं खूब जोर पकड़ रही हैं राजस्थान के सियासी गलियारों में इन्हें बल तब मिला जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अलग-अलग दिल्ली दौरे पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेता इस दौरान पार्टी के अन्य कई दिग्गज नेताओं से भी मिले और फिर वापस आ गए. लेकिन अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं, जिसके बाद कयास तेज हो गए हैं
राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद यह पहली बार है जब जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर जयपुर आ रहे हैं. इससे पहले नड्डा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जयपुर आए थे. नड्डा गुरुवार रात जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल में जाकर आराम करेंगे. इसके बाद वे शुक्रवार दोपहर 2 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रमुख बीजेपी पदाधिकारियों व नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इस मीटिंग में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस मीटिंग में कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं, जो मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में फेरबदल से जुड़े भी हो सकते हैं.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/