Rajasthan; राजस्थान सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; तहसीलदारों का किया ट्रांसफर; जारी की नई पोस्टिंग लिस्ट

rajasthan

Rajasthan//राजस्थान सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; तहसीलदारों का किया ट्रांसफर; जारी की नई पोस्टिंग लिस्ट

rajasthan
rajasthan

राजस्थान में 125 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया गया है. सोमवार देर रात जारी हुई लिस्ट में उनकी नई पोस्टिंग की जानकारी भी दी गई है.

राजस्थान में धनतेरस से ठीक पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात 125 नामों की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की ट्रांसफर/पोस्टिंग का जिक्र है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अनिरूद्ध देव पांडे का है, जिन्हें जयपुर से लाडनू ट्रांसफर कर दिया गया है. इसी तरह भार्गवी सान्दु/गोवर्धन सिंह को जोधपुर, देसलारात परिहार को सांचौर, रायमल को सांचौर, धर्मेंद्र कुमार मीणा को कोटकासिम, धीरज झांझड़िया को राजगढ़, इमरान खान को अजमेर, दिनेश कुमार साहू को भीलवाड़ा, दिनेश कुमार शर्मा को चौमू और हातिम खान को जोधपुर ट्रांसफर किया गया है.

नोटिफिकेशन के अनुसार, तहसीलदार किरण सांगरिया को जोधपुर, ललित किशोर नागर को कोटा, ममता यादव को अजमेर, मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा को कपासन, राजकुमार सारेल को छोटी सादडी, शिव प्रसाद शर्मा को फतेहगढ़, सुमन राठौड को जोधपुर, सर्वेश्वर निम्बार्क को जोधपुर, कोमल शर्मा को जयपुर, सुमन मोरदिया को जयपुर, आशीष कुमार शर्मा को जयपुर, छतर सिंह को शेरगढ़, बजरंगलाल को नोहर, अजीत कुमार को जयपुर और विनोद कुमार मीणा को भरतपुर ट्रांसफर किया गया है.

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Alwar; निर्मल सुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया था ऐलान ; भाजपा नेताओं की समझाइए बाद नामांकन वापस; मदन राठौड़ ने जताया आभार

Rajasthan; B.SC में तीन बार हुई फेल तो LLB में लिया एडमिशन; दूसरे प्रयास में RJS में 185वीं हासिल की रैंक

Rajasthan//राजस्थान सरकार ने घूमती गायों के लिए आवारा शब्द को लेकर आपत्ति जाहिर की ; नए शब्द इस्तेमाल करने की अधिसूचना भी जारी की

Rajasthan; जोगाराम पटेल का बड़ा बयान; SI भर्ती परीक्षा पर फैसले में देरी पर कहा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा; पिछले छह महीनों में लिए गए सभी फैसलों की करवाई जायेगी जांच

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *