Rajasthan// केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी किसान दिवस के मौके पर किसानों के साथ खेले कबड्डी
केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने अविकानगर में किसान दिवस के मौके पर आयोजित जैविक खेती और पशुपालन सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, वहाँ उन्होंने किसानों के साथ कबड्डी भी खेली
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने सोमवार को मालपुरा के केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में किसानों के साथ कबड्डी भी खेली हालांकि वे किसी को आउट किए बगैर रेड देकर वापस बिना किसी नुकसान के लौट गए। इससे पहले उन्होंने अविकानगर में किसान दिवस के मौके पर आयोजित जैविक खेती और पशुपालन सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मंच से मालपुरा केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में गाय, भैंस की नस्ल सुधार के लिए अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया। साथ ही जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली खेत खलिहानों से है और कृषि रीढ की हड्डी है तथा किसान आत्मा है, लेकिन आजादी के 77 साल बाद भी किसान संघर्ष कर रहा है यह चिंता का विषय है। उन्होंने खेती के नवाचारों को अपना कर अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राजस्थान में ईआरसीपी के शिलान्यास से होने वाले फायदे बताए।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/