Rajasthan// भजनलाल-वसुंधरा राजे फिर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे दिल्ली

राजस्थान की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते कुछ दिनों से काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच सोमवार को वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना हो गई।
बतादे कि वसुंधरा राजे ने अभी हाल ही में 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजे की करीब 40 मिनट तक मुलाकात चली, पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात की तस्वीर राजस्थान की राजनीति काफी चर्चा का विषय रही थी। अब एक बार फिर से उनका दिल्ली दौरा सुर्खियों में है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इसी समय दिल्ली दौरे पर हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में राजे समर्थक विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि अगर राजस्थान में आगामी दिनों में मंत्रिमंडल फेरबदल होता है तो राजे के कई समर्थक विधायकों को मौका मिल सकता है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en