Rajasthan// बारां जिले के पारलिया गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

आज बारा॓ के अटरू तहसील के पारलिया गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वहां पर 81 बार रक्तदान किया गया डॉ अनिल मार्मेट द्वारा 52 बार ब्लड ओर 29 फ्लेटलेट्सदान की मीठी चुभन का मीठा सा अहसास होता है डा. मर्मिट ने भी नवोदियन दोस्तों संग रक्तदान किया
जवाहर नवोदय विद्यालय के पुर्व छात्रों के सहयोग से रक्तकोष फाउंडेशन व समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर नवोन्मेष सेवा समिति के तत्वावधान मे आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर में फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डा अनिल मर्मिट ने अपने जीवन का ईक्याईसवीं बार रक्तदान कर मानवीय कार्य किया है।
नवोन्मेष सेवा समिति अध्यक्ष डा. भारत भुषण, फाउंडेशन बारां जिला अध्यक्ष नन्दलाल केसरी, जिला संयोजक दुर्गा प्रसाद प्रजापति, जिला सचिव साजिद अली, अटरू तहसील अध्यक्ष मनीष महावर, फाउंडेशन झालावाड जिला उपाध्यक्ष हेमराज पारेता, झालरापाटन तहसील अध्यक्ष दीपक वर्मा मौजूद रहे
रिपोटर राजेश कुमार।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/