Rajasthan//B.SC में तीन बार हुई फेल तो LLB में लिया एडमिशन; दूसरे प्रयास में RJS में 185वीं हासिल की रैंक
राजस्थान उच्च न्यायालय ने रविवार को राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस(आरजेएस) का अंतरिम परिणाम जारी कर दिया है जिसमें कुल 222 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप में चयन हुआ है. इस बार भी अंतरिम परिणाम में फिर एक बार टॉप 10 रैंक में बेटियों ने बाजी मारी है.
दौसा की रसना मीणा ने RJS में 185वीं रैंक हासिल की. पिता रसना मीणा CMHO ऑफिस में लीगल ऑफिसर के पद पर हैं.
दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के मंडावरी गांव की बेटी रसना मीणा ने दौसा जिले के मान बढ़ाया है. रसना मीणा की जिद और जुनून ने RJS अधिकारी बनाया है. रसना मीणा बचपन से ही कानून की पढ़ाई करना चाहती थी. लेकिन, कक्षा 12वीं पास करने के बाद घर वालों ने B.SC में एडमिशन करा दिया. रसना मीणा B.SC में तीन बार फेल हो गई.
इसके बाद रसना ने LLB में एडमिशन लिया. रसना पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची थीं. लेकिन, सफलता नहीं मिली. रसना मीणा हिम्मत नहीं हारी. दूसरे प्रयास में RJS परीक्षा पास कर लीं. रसना मीणा CMHO ऑफिस में लीगल ऑफिसर के पद वर कार्यरत हैं. रसना मीणा एक भाई ITI कॉलेज गंगापुर सिटी में प्रिंसिपल के पद पर तैनात है. पिता भारतीय रेलवे में सीटीआई पद पर तैनात है.
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/