Rajasthan; B.SC में तीन बार हुई फेल तो LLB में लिया एडमिशन; दूसरे प्रयास में RJS में 185वीं हासिल की रैंक

rajasthan

Rajasthan//B.SC में तीन बार हुई फेल तो LLB में लिया एडमिशन; दूसरे प्रयास में RJS में 185वीं हासिल की रैंक

 

rajasthan
rajasthan

राजस्थान उच्च न्यायालय ने रविवार को राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस(आरजेएस) का अंतरिम परिणाम जारी कर दिया है जिसमें कुल 222 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप में चयन हुआ है. इस बार भी अंतरिम परिणाम में फिर एक बार टॉप 10 रैंक में बेटियों ने बाजी मारी है.

Rajasthan
Rajasthan

दौसा की रसना मीणा ने RJS में 185वीं रैंक हासिल की. पिता रसना मीणा CMHO ऑफिस में लीगल ऑफिसर के पद पर हैं.
दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के मंडावरी गांव की बेटी रसना मीणा ने दौसा जिले के मान बढ़ाया है. रसना मीणा की जिद और जुनून ने RJS अधिकारी बनाया है. रसना मीणा बचपन से ही कानून की पढ़ाई करना चाहती थी. लेकिन, कक्षा 12वीं पास करने के बाद घर वालों ने B.SC में एडमिशन करा दिया. रसना मीणा B.SC में तीन बार फेल हो गई.
इसके बाद रसना ने LLB में एडमिशन लिया. रसना पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची थीं. लेकिन, सफलता नहीं मिली. रसना मीणा हिम्मत नहीं हारी. दूसरे प्रयास में RJS परीक्षा पास कर लीं. रसना मीणा CMHO ऑफिस में लीगल ऑफिसर के पद वर कार्यरत हैं. रसना मीणा एक भाई ITI कॉलेज गंगापुर सिटी में प्रिंसिपल के पद पर तैनात है. पिता भारतीय रेलवे में सीटीआई पद पर तैनात है.

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthanराजस्थान सरकार ने घूमती गायों के लिए आवारा शब्द को लेकर आपत्ति जाहिर की ; नए शब्द इस्तेमाल करने की अधिसूचना भी जारी की

Sawai madhopur; बरवाड़ा में अवैध पटाख़ों पर कार्रवाई:DST व बरवाड़ा पुलिस ने मुख्य बाजार में पकड़े लाखों रुपए के पटाखे

Jaisalmer; राजा भैया ने पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थीयो मदद की, मनाई साथ में दिवाली ; रविंद्र भाटी से हुई मुलाकात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *