Rajasthan// पीएम मोदी से सांसद राजकुमार रोत ने की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की मांग,

जहीर खान जैसे गेंदबाजी एक्शन के चलते सुशीला मीणा वायरल हुई. इसके बाद अब भारत आदिवासी पार्टी सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय खोलने की मांग की है. रोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर में विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाया.
उनका कहना है कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां की युवा पीढ़ी खेलों के प्रति विशेष रुचि और प्रतिभा रखती है. इस क्षेत्र से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाने वाले पद्मश्री पदक विजेता लिम्बाराम और अन्य कई युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन वर्तमान में इस क्षेत्र में खेलों के उचित प्रशिक्षण न मिलने और खेल सुविधाओं के अभाव से उनकी प्रतिभा को सही दिशा नहीं मिल पा रही है.
रोत ने कहा कि अगर इस क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाती है, तो यहां के खिलाड़ियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण, संसाधन और विश्व स्तरीय सुविधाएं प्राप्त होगी. इससे यहां रोजगार के नए आयाम तय होगे, इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा. साथ ही भारत का खेल क्षेत्र में कद बढ़ेगा.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/