Rajasthan// राजस्थान में बारिश से बढ़ेगी ठण्ड , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. रेतीले टीलों और वाहनों पर बर्फ की परत जमने लगी है. ओस के कारण दृश्यता कम हो रही है, वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर की रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसका असर अगले 24 घंटे यानी 23-24 दिसंबर तक रहेगा. इस दौरान बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य का मौसम अधिकतर शुष्क रहा. कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. रविवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रही. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस करौली और हनुमानगढ़ के संगरिया 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और चुरू शामिल हैं. इस चेतावनी के अनुसार इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/