Rajasthan// राजस्थान में मौसम विभाग ने 25 से 28 दिसंबर तक बारिश की आशंका जताई

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में हवा में नमी बनने लगी है, जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाने लगा है.प्रदेश में सर्दियों की बारिश यानी मावठ भी शुरू होने जा रही है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 96 घंटे यानी 25 से 28 दिसंबर तक बारिश की आशंका जताई है.
शनिवार सुबह प्रदेश के कई इलाकों में घना और बहुत घना कोहरा छाया रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया.इसके अलावा अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है. सीकर में यह 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.4 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री, नागौर और चूरू में 6.7 डिग्री दर्ज किया गया.
जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही 25-28 दिसंबर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/