Rajasthan//जयपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट ने कहा – BJP सरकार युवाओं के भविष्य अंधकार में धकेलने का काम कर रही है

बीते दिन (22 दिसंबर) जयपुर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश के युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम कर रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं कि डरो मत. पायलट ने कहा कि युवा भाजपा की द्वेष की राजनीति समझ चुका है.
इस द्वेष भावना और नफरत की राजनीति के खिलाफ हमारा युवा आवाज उठा रहा है. संविधान के प्रति जो हमारी प्रतिबद्धता है और उसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. आज युवा बेरोजगारी के बोझ तले निरंतर दबा जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार उनको रोजगार देने की बजाय धर्म और जाति के नाम पर गुमराह करने का काम कर रही है.राहुल गांधी पर धक्का देने के आरोपों पर भी पायलट ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “पहली बार मैंने देखा कि सत्ता चलाने वाले लोग संसद के गेट पर खड़े हो रहे हैं. खड़गे साहब और राहुल गांधी को धक्का दे रहे हैं. अब राहुल गांधी के खिलाफ केस कर रहे हैं, ड्रामेबाजी कर रहे हैं.” पार्टी में एकजुटता की बात करते हुए पायलट ने कहा कि गांव में सरपंच का चुनाव होता है, जो हार जाता है वो गांठ बांध लेता है कि मुझे धोती खोलनी ही है. बाद में जब चुनाव लड़ेगा, चाहे किसी दल में हो. लेकिन सरपंच के सामने खड़ा हो जाएगा. यह जो सोच है, हमें इससे उठना पड़ेगा.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356