Rajasthan// देवली-उनियारा थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की रिहाई के लिए महापंचायत ने किया आंदोलन का ऐलान

देवली-उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार की रिहाई के लिए महापंचायत की तैयारी चल रही है. 29 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान किया है. इसके लिए कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल लगातार सक्रिय हैं.नरेश मीणा के समर्थक मुकेश मीना ने बताया, “अगर प्रशासन ने समय रहते समझौता नहीं किया तो हाथ पैर फूल जाएंगे. हम अब बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. तारीख 29 दिसम्बर तय है. जगह टोंक या जयपुर में से एक होगी. अगर जयपुर में हुआ तो सीएम आवास का घेराव करके विधानसभा की तरफ कूच करेंगे. टोंक में हुआ तो जिला कलेक्टर की तरफ कूच करने के साथ ही हाईवे जाम करेंगे. “
मुकेश मीणा ने कहा, “हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं, हमे टकराना भी पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे. अंजाम कुछ भी हो, प्रशासन की जितनी ताकत है वो लगा लेगा. हममे जितनी ताकत होगी हम लगा लेंगे.” इसके पहले दिसंबर को भी नरेश मीणा के समर्थकों ने अल्टीमेटम दिया था. रविवार (8 दिसंबर) को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में मीणा धर्मशाला के पास एक सर्व समाज की महापंचायत हुई थी.
किसान महासभा ने महपंचायत की थी. पंचायत में आए युवाओं ने कहा था कि नरेश मीणा के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो जल्द ही राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
मंगलवार 17 दिसंबर को नरेश मीणा का जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. टोंक जिला एवं सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है. बताया गया कि नरेश मीणा की केस डायरी हाईकोर्ट में थी. सुनवाई के दौरान केस डायरी टोंक जिला एवं सेशन कोर्ट में नहीं पहुंच सकी. इस कारण नरेश मीणा सहित समरावता हिंसा के 18 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356