Rajasthan// कांग्रेस के एक पोस्टर में पायलट की फोटो न होने पर डोटासरा से भिड़ी विभा माथुर

rajasthan

Rajasthan// कांग्रेस के एक पोस्टर में पायलट की फोटो न होने पर डोटासरा से भिड़ी विभा माथुर

rajasthan
rajasthan

राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर दरार देखने को मिल रहा है. सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस में अलगाव दिख रहा है. यह इस बात से पता चलता है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की नातिन विभा माथुर के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. विभा माथुर कांग्रेस की युवा नेता है और उन्हें सचिन पायलट के लिए आवाज उठाया है,

दरअसल, कांग्रेस के एक पोस्टर पर केंद्र और राज्य के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी थी. लेकिन उस पोस्टर से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की फोटो नदारद थी. ऐसा होने पर विभा माथुर ने इस पर एतराज जताया तो इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से तीखी बहस हो गई.

विभा माथुर ने उस समय एतराज जताया जब एक पोस्ट पर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ सचिन पायलट की फोटो नहीं लगी थी. इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पोस्टर पर फोटो प्रोटोकॉल के तहत लगे हैं. डोटासरा के इस बयान पर विभा माथुर उखड़ गई और कहा कि आप ऐसा कैसे बोल सकते हैं. इस पर डोटासरा ने कहा आप बैठ जाइये आपसे बात नहीं हो रही है.
इसके बाद विभा माथुर ने जवाब देते हुए कहा कि हमारी चार पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी है. आप इस तरह से बात नहीं कर सकते हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान देते हुए कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है, उनको (विभा माथुर) जो कहना था उन्होंने कह दिया हमको जो सुनना था हमने भी सुन लिया. उनकी भावनाएं थी उन्होंने कह दी.
बता दे की विभा माथुर राजस्थान के पूर्व सीएम स्वर्गीय शिवचरण माथुर की बेटी वंदना माथुर की बेटी है. यानी वह शिवचरण माथुर की नातिन है. विभा माथुर वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की सचिव पद पर है. जबकि वह इससे पहले कांग्रेस की आईटी सेल की प्रवक्ता और राजस्थान कांग्रेस के विचार विभाग की सेक्रेटरी रह चुकी हैं. वहीं विभा माथुर का नाम सचिन पायलट गुट से जुड़ा हुआ माना जाता है.

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *