Rajasthan// पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर में आने पर ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव;

jaipur

Rajasthan// पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर में आने पर ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

jaipur
jaipur

पीएम नरेंद्र मोदी के दादिया में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर, सांगानेर से दादिया तक ट्रैफिक पर विशेष दबाव रहेगा। कई वीवीआइपी के आवागमन के कारण सिविल लाइंस, भवानी सिंह रोड, जेएलएन मार्ग, जवाहर सर्किल और टोंक रोड से दादिया तक पुलिस कुछ देर के लिए आमजन की आवाजाही रोक सकती है।

प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए दादिया तक पहुंचने का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इन पुलिसकर्मियों को शहर, एयरपोर्ट, वीवीआइपी मार्ग और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम स्थल तथा एयरपोर्ट का दौरा भी किया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह के अनुसार, सुरक्षा में 12 आइपीएस अधिकारी, 55 एडिशनल एसपी, 86 डिप्टी एसपी, 415 एसआइ-एएसआइ और 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे, साथ ही 11 आरएएसी की कंपनी के जवान भी सुरक्षा में रहेंगे।

 

भरतपुर संभाग और आगरा रोड से आने वाले वाहन बगराना से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

भिवाड़ी, कोटपूतली, शाहपुरा, और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन चंदवाजी से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

कोटा संभाग और टोंक रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

बीकानेर, सीकर संभाग और सीकर रोड से आने वाले वाहन 14 नंबर एक्सप्रेस पुलिया से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

जोधपुर, अजमेर संभाग और अजमेर रोड से आने वाले वाहन नृसिंहपुरा पुलिया से वर्टिकल स्पाइन रोड, कलवाड़ा टी पॉइंट, मुहाना अंडरपास होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

जयपुर शहर के वाहन सांगानेर से टोंक रोड, वाटिका मोड और वाटिका रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।

https://www.chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *