Rajasthan// सीपी जोशी ने सोमवार संसद में मीराबाई स्मारक बनाने और दुर्ग पर वैकल्पिक रास्ता बनाने का मुद्दा उठाया
संसद में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को भक्त शिरोमणि मीराबाई के स्मारक बनाने और चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर वैकल्पिक रास्ता बनाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में मीराबाई का एक स्मारक भी बनाया जाना चाहिए।वहीं उन्होंने चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर जाने का एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।
सांसद जोशी ने कल्चर मिनिस्टर गजेंद्र सिंह शेखावत से प्रश्न पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई के 525वीं जयंती वर्ष पर बड़े-बड़े स्थान पर प्रोग्राम करवाए हैं। चित्तौड़गढ़ में भी मीराबाई के नाम पर बड़ा स्मारक बने, यह सबसे इच्छा है। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर जो वैकल्पिक मार्ग लंबे समय से मांग की जा रही है। उस पर सरकार क्या विचार कर रही है।
इस पर कल्चर मिनिस्टर शेखावत में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है। भक्त शिरोमणि मीराबाई के 525वीं जन्म जयंती वर्ष मंत्रालय आयोजित करवा रहा है। मीराबाई से जुड़े 4 स्थानों जहां उनका जन्म हुआ मेड़ता, जहां उनकी शादी हुई चित्तौड़गढ़, जहां उन्होंने भक्ति की वृंदावन और जहां उन्होंने ईश्वर में एक जाकर हुई द्वारिका में बड़े आयोजन किया जा रहे हैं।
इसमें से 3 स्थानों पर प्रोग्राम हो चुके हैं। जबकि चित्तौड़गढ़ में आगामी 21, 22 और 23 तारीख को बड़ा प्रोग्राम होना है। उन्होंने स्मारक बनाने की बात पर कहा कि अभी तक ऐसा कोई भी प्रस्ताव मंत्रालय के पास विचाराधीन नहीं है।
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Jaipur// जयपुर उत्कर्ष कोचिंग मामले में मंत्री प्रेमचंद बैरवा का बयान बोले – कोचिंग के खिलाफ होगा एक्शनJ
aipur// मॉर्निग वॉक करने सेन्ट्रल पार्क पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा
Alwar// रामगढ़ में जनसेवा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ,