Rajasthan// मंत्री खर्रा कांग्रेस को तंज कस्ते हुए बोले – पिछले सरकार ने इस कार्यक्रम को लेकर जो खर्च किया हमने उनसे कम खर्च किया

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में प्रेसवार्ता में कहा – कांग्रेस ने निवेश के लिए जो कार्यक्रम किए उनमें खर्चा ज्यादा किया गया लेकिन 5 से 7% प्रस्ताव ही धरातल पर दिखे हैं। जबकि हमारे 4 साल के शासन में राइजिंग राजस्थान के सभी प्रस्ताव धरातल पर उतर जाएंगे।
sikar
खर्रा ने कहा- पिछले सरकार ने इस कार्यक्रम को लेकर जो खर्च किया था। हमने उनसे कम खर्च किया है। पिछले सरकार ने रिप्स 2022 तो जारी कर दिया लेकिन उसके नियम कायदे जारी नहीं किए। उनके समय में जो निवेश के प्रस्ताव हुए, उनमें से केवल 5 से 7 प्रतिशत प्रस्ताव ही धरातल पर उतरे हैं। हमारे यहां जो प्रस्ताव हुए उनमें से लगभग सभी प्रस्ताव 4 साल में धरातल पर उतर जाएंगे, जो राजस्थान के विकास और आर्थिक गति को बढ़ावा देंगे।
sikar
राजस्थान के कई जिलों को पानी और सिंचाई का पानी देने की परियोजना का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री खुद आ रहे हैं। यह कार्यक्रम भी कांग्रेस को बेतुका लगता है तो फिर वह क्या चाहते हैं।
राइजिंग राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की ओर से खाना कम पड़ने के वीडियो डालने पर उन्होंने कहा- राइजिंग राजस्थान से कोई भी बिना खाना खाए नहीं गया। कई ऐसे लोग होंगे जो बिना बुलाए होंगे, जिन्हें जयपुर की भाषा में लढाक कहा जाता है उन्हें भोजन नहीं मिला तो मैं कुछ बोल नहीं सकता,बाकी हर निवेशक को भोजन मिला है।
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356