Rajasthan// राजस्थान में सर्दी का डबल अटैक, सीकर में जमी बर्फ; 19 जिलों के लिए जारी कोल्डवेव का अलर्ट

राजस्थान के मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इसके कारण लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने को मजबूर हैं. हालात ये हैं कि सीकर के फतेहपुर में लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया
चूरू के ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदें जम गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना है.जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम मुख्यत शुष्क ही रहा. हालांकि, राज्य में एक-दो स्थानों में अतिशीत लहर और कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा न्यूनतम तापमान -1.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 5.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.2 में डिग्री, जयपुर में 7.8 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, कोटा में 5.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री, बाड़मेर में 9.9 डिग्री, जैसलमेर में 5.8 डिग्री, जोधपुर में 10.0 डिग्री, बीकानेर में 4.8 डिग्री, चूरू में 1.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 5.4 डिग्री, माउंट आबू में 1.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// कोचिंग सेंटर में गैस लीक पर पायलट ने सरकार से जाँच की मांग
Rajasthan// CM भजनलाल के जन्मदिन कार्यक्रम में नाराज हुई विधायक प्रियंका चौधरी
Rajasthan// सीएम भजनलाल शर्मा को अशोक गहलोत और पायलट ने जन्मदिन की बधाई दी।