Rajasthan// भरतपुर और बीकानेर के विकास के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, कैबिनेट बैठक में विकास के लिए लिया निर्णय

भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर और मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिन पर भरतपुर और बीकानेर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस फैसले से नए आवासीय और व्यापारिक क्षेत्रों का विकास होगा.
पिछले महीने 30 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में भरतपुर और बीकानेर शहरों को विकास प्राधिकरण घोषित किया गया था. प्राधिकरण बनने से आवासीय और व्यावसायिक योजना, मास्टर प्लान आधारभूत विकास सहित क्षेत्र के संपूर्ण विकास में तेजी आएगी. बता दें कि विकास प्राधिकरण का एक्ट लागू होने इसे स्वायत्तता भी UIT के मुकाबले ज्यादा होगी. इसके अलावा बजट में भी इजाफा होगा, जिससे करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी.
विकास प्राधिकरण में विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन होने से अथॉरिटी एक्जूकेटिव कमेटी, ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड, लैंड एंड प्रोपर्टी कमेटी, बिल्डिंग प्लान कमेटी और प्रोजेक्ट वर्क कमेटी में काम भी आसान होगा. इससे संबंधित मामलों को निस्तारण जल्द होता है. जानकारी के मुताबिक, अब बीकानेर के चारों तरफ से 30-30 किलोमीटर का एरिया बीकानेर विकास प्राधिकरण (Bikaner Development Authority) में आ जाएगा, जिससे उन इलाकों में तेजी से विकास होगा
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// राजस्थान सीएम ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की
Rajasthan// प्रदेश के 21 जिलों में पानी की समस्या होगी खत्म मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ बोले
Rajasthan// सिरोही विधायक के बेटे का क्रिकेट संघ में एंट्री