Rajasthan; हनुमानगढ़ पुलिस प्रशासन ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश; बाइक रैली के जरिए नशे के खिलाफ चलाया मानस अभियान

hanumanghar

Rajasthan//हनुमानगढ़ पुलिस प्रशासन ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश; बाइक रैली के जरिए नशे के खिलाफ चलाया मानस अभियान

hanumanghar
hanumanghar

हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पुलिस विभाग की ओर से शनिवार को जंक्शन के राजीव चौक से टाउन के यातायात थाना तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली के जरिए पुलिस जवानों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव-समरसता को बढ़ावा देने, विविधता में एकता का संदेश दिया।

एएसपी जनेश तंवर ने बताया कि सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश आमजन को देने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मानस अभियान के तहत प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से कई गांव चिह्नित किए गए हैं। इनमें से दो-तीन गांवों में कार्यक्रम किए जा चुके हैं। भविष्य में भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल राज कंवर, पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी, एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

rajasthan; पेंशन के लिए 4 महीने से परेशान बुजुर्ग ; विभागीय अधिकारी बोले- ऊपर से बजट नहीं आ रहा

Rajasthan; बानसूर के राजकीय कॉलेज में स्टूडेंट्स को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी, और किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

rajasthan//पेंशन के लिए 4 महीने से परेशान बुजुर्ग ; विभागीय अधिकारी बोले- ऊपर से बजट नहीं आ रहा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *