Rajasthan// धनखड़ और खरगे के बीच तीखी नोंकझोंक, PCC चीफ डोटासरा ने दिया बयान

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। इस के बाद सदन की कार्यवाही 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में विपक्ष के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा यही है कि कि किसान का बेटा यहां क्यों बैठा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता उनके निमंत्रण के बावजूद उनसे मिलने का समय नहीं निकालते और ट्विटर पर बयानबाजी करते हैं। धनखड़ ने खड़गे का नाम लेते हुए कहा, “मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन वो मेरी जीरो इज्जत करते हैं।
rajasthan
मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हम यहां आपकी प्रशंसा सुनने नहीं आए हैं, यहां चर्चा के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ अन्याय हो रहा है और सत्ता पक्ष के सदस्यों को बार-बार बोलने का मौका दिया जा रहा है। खड़गे ने कहा कि अगर आप किसान के बेटे हैं, तो मैं मजदूर का बेटा हूं। मैंने आपसे ज्यादा कष्ट सहे हैं।
इस विवाद पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान घोर निंदनीय एवं सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कृत्य है। भाजपा सांसदों द्वारा संवैधानिक पद आसीन मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने से रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।
rajasthan
राज्यसभा सभापति को पद की गरिमा के अनुसार गंभीरता से आचरण करना चाहिए। सदन की कार्रवाई में निरंतर व्यवधान उत्पन्न करने वाले सत्ता पक्ष के सांसदों पर कोई कार्रवाई नहीं होना उनके पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है। संविधान की धज्जियां उड़ाने एवं नेता प्रतिपक्ष खड़गे जी का अपमान करने वाले सत्ता पक्ष को देशवासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए।
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356