कृषि क्षेत्र में 58000 करोड़ MoU किसान सम्मेलन को किया संबोधित करते हुए बोले CM

राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने पर अजमेर स्थित कायड विश्राम स्थली पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है जो हमारी थाली में अन्न पहुंचाता है. हमने जो आपसे वादा किया था हम किसानों के उत्थान और विकास के लिए काम करेंगे.
23 दिसंबर को पूरे देश में किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. मैंने किसानी को नजदीकी से देखा हैं, मैं खुद किसान परिवार से आता हूं. मैंने देखा किसानों की समस्याओं को तकलीफों को. 2027 तक हम किसानों को दिन में देंगे बिजली.
हमारे किसान का पशु भी उन्नत हो जिससे किसानों की उन्नति हो सके. हमने आज किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की है. कई योजनाओं के जरिए हमने किसानों को सशक्त करने का काम किया है. किसान को पानी की योजनाओं से कई फायदे होने वाले है.
सीएम ने आगे कहा कि राइजिंग राजस्थान द्वारा कृषि क्षेत्र में 58000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के MoU हुए है. ये सरकार किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ी है. हमारी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किसानों से किए हैं हमने वो वादे पूरे किए है. किसान विकसित होगा तो राजस्थान विकसित होगा और भारत विकसित होगा.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी के बयान के बाद सरकार हुई अचानक एक्टिव
Rajasthan// भर्तियों और रोजगार को लेकर गोविंद डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना
Rajasthan// सतीश पूनिया को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिखाना होगा हरियाणा जैसा पराक्रम
Rajasthan// बालोतरा में विशनराम हत्याकांड पर हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को दी चेतावनी
Rajasthan// राजस्थान सरकार लाड़ली बहना योजना शुरू करेंगी बोले मंत्री जोगाराम पटेल