Rajasthan// ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी के बयान के बाद सरकार हुई अचानक एक्टिव

rajasthan

Rajasthan// ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी के बयान के बाद सरकार हुई अचानक एक्टिव , परिवार से मिलने पहुंचे गृह राज्य मंत्री

rajasthan
rajasthan

मुख्यमंत्री के काफिले हादसे का शिकार हुए ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी के नाराजगी जताने के बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार रात नीमराना के गांव काठ का माजरा पहुंचकर परिवार से मुलाकात की।

गृह राज्य मंत्री ने ASI सुरेंद्र सिंह के बच्चों से कहा- ‘हम आपके पिताजी को वापस नहीं ला सकते, लेकिन परिवार की सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप हमारे बच्चे हैं।’ मंत्री ने सुरेंद्र सिंह के बेटे आकाश को आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है।

मंत्री ने बताया कि मैं करौली जिले में एक कार्यक्रम में था, वहां से सीधा आया हूं। सीएम ने कहा है कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाए। बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह से हमारी है।
बता दें ये मामला जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी नंबर कार की टक्कर से ASI सुरेंद्र सिंह (52) का निधन हो गया। एक्सीडेंट जयपुर के जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर 11 दिसंबर(बुधवार) दोपहर करीब 3 बजे हुआ था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था।

वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर से सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

https://www.chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// भर्तियों और रोजगार को लेकर गोविंद डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना

Rajasthan// सतीश पूनिया को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिखाना होगा हरियाणा जैसा पराक्रमRa

jasthan// बालोतरा में विशनराम हत्याकांड पर हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को दी चेतावनी

Rajasthan// राजस्थान सरकार लाड़ली बहना योजना शुरू करेंगी बोले मंत्री जोगाराम पटेल

Rajasthan// धौलपुर पूर्व MLA गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *