Rajasthan// राजस्थन सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ की दूसरी किश्त 700 करोड़ का सीधा ट्रांसफर , सोलर पंप के लिये 80 करोड़ ट्रांसफर किये जायेंगे

पहली वर्षगांठ पर पूरे राजस्थान में 4 दिन लगातार कार्यक्रम होंगे. 12 दिसंबर से इसकी शुरुआत हो चुकी है, और आज इस कार्यक्रम का दूसरा दिन है.वहीं कार्यक्रम में 15 हजार किसानों को पीएम कुसुम-बी योजनान्तर्गत सोलर पम्प के लिए 300 करोड़ रुपये के अनुदान और ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की प्रथम किस्त के 10 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ की दूसरी किश्त के रूप में 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं. इतना ही नहीं, 15 हजार 983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपये से अधिक, 17 हजार से अधिक किसानों को फार्म पौंड, पाइपलाइन, तारबन्दी, डिग्गी निर्माण, कृषि यंत्र, जैविक खाद सहित विभिन्न कार्यों के लिए 74 करोड़ से अधिक की राशि और सोलर पंप स्थापना संवेदन के 80 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
राजस्थान सरकार की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि संकाय में अध्ययनरत 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का डीबीटी भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री शर्मा इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण और विकास मिशन और 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे. साथ ही 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्र की भी शुरूआत की जाएगी. इसके अतिरिक्त गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज लोन ऋण प्रदान किया जाएगा.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// आर्यन की मौत पर गहलोत ने जताया दुख
jaipur// स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे के पैर चूहे के कुतरने से हुई मौत
Dausa// आर्यन की मौत पर रो पड़े किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन