Rajasthan// बालोतरा में दिनदहाड़े दलित युवक की हत्या पर कांग्रेस नेताओ ने भजनलाल सरकार को घेरा
Rajasthan
10 दिसंबर को नेहरू कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय युवक विशनाराम मेघवाल का हर्षदान चारण नाम के एक व्यक्ति से विवाद हो गया था. इसी दौरान हर्षदान ने विशनाराम पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में अब सियासत गरमा गई है और विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने भजनलाल सरकार पर सदा निशाना
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार शाम एक्स पर लिखा, ‘बालोतरा में एक दलित युवक की हत्या राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है. यह बेहद निंदनीय है कि दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित पक्ष द्वारा धरना-प्रदर्शन करने की नौबत आ गई. पिछले एक साल में दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के साथ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा, ‘बालोतरा में विशनाराम मेघवाल की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद एवं घोर निंदनीय है. मेघवाल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. प्रदेश में कमजोर कानून व्यवस्था की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. भाजपा सरकार कानून राज कायम करने की जगह सिर्फ इवेंटबाजी में लगी है. दलितों पर लगातार अत्याचार एवं इस मामले में अब तक ठोक कार्रवाई नहीं होना भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. सरकार से मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करें एवं उचित आर्थिक सहायता के साथ परिवार के सदस्य को नौकरी दें.’
बालोतरा के क्षेत्राधिकारी सुशील मान ने बताया कि 10 दिसंबर को नेहरू कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय युवक विशनाराम मेघवाल का हर्षदान चारण नाम के एक व्यक्ति से विवाद हो गया था. इसी दौरान हर्षदान ने विशनाराम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां फर्स्ट ऐड देने के बाद उसे जोधपुर भेज दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अब आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर मृतक के परिजन व अन्य लोग अस्पताल के शवगृह के बाहर धरने पर बैठे हैं.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// बेनीवाल ने CM के काफिले में हुई दुर्घटना पर उठाया सवाल
Rajasthan// जगदीप धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस के बयान पर राज्यवर्धन राठौड़
Jaipur// आज ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ का किया आयोजन , मंच से उतर दौड़ने लगे सीएम भजनलाल